As half of one of the greatest sports rivalries of all time, Chris Evert is probably the “half” less appreciated today. Her battles with Martina Navratilova grew to legendary status as they met so often in the final of majors. In the 12 years from the introduction of the WTA rankings in November 1975 until August 1987, one of the two held the top spot in all but 23 weeks, switching multiple times between 1978 and 1985. In the first 615 weeks of the WTA rankings, they collectively held the No. 1 ranking for 592 weeks, Navratilova at 332 weeks and Evert at 260 weeks.
टेनिस, दुनिया के सबसे खूबसूरत खेलों में से एक. टेनिस की लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैली हुई है. ये काफी रिस्पेक्टेड खेल भी माना जाता है. टेनिस की दुनिया में आज हम फेडरर और नडाल को जानते हैं. या फिर महिला में सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा जैसी खिलाड़ी. जिनको देखते हुए हम बड़े हुए हैं. लेकिन, एक दौर हुआ करता था महिला टेनिस में भी. जब सिर्फ दो खिलाडियों को ही बोलबाला हुआ करता था. दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में 18-18 ही ग्रैंडस्लैम जीते. मगर, टेनिस को नई ऊंचाई तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं टेनिस की दुनिया की दो महान हस्तियों के बार में. नाम है मार्टिना नवरातिलोवा और क्रिस एवर्ट.
#MartinaNavratilova #ChrisEvert #Tennis